Advertisement
ट्रेन में वैक्यूम करने के आरोप में दो पकड़ाये
बिहिया़ : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक्सप्रेस ट्रेनों में वैक्यूम करने के मामले में रेल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ जानकारी के अनुसार रेल पुलिस ने बिहिया में 12331 अप हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस में व 13238 डाउन मथुरा- पटना एक्सप्रेस में वैक्यूम करने के मामले में […]
बिहिया़ : आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक्सप्रेस ट्रेनों में वैक्यूम करने के मामले में रेल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ जानकारी के अनुसार रेल पुलिस ने बिहिया में 12331 अप हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस में व 13238 डाउन मथुरा- पटना एक्सप्रेस में वैक्यूम करने के मामले में दोनों ही ट्रेनों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया़ बताया जाता है
कि असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार की सुबह में भी 12333 अप विभूति एक्सप्रेस का भी बिहिया व बनाही स्टेशनों के बीच वैक्यूम कर ट्रेन को कुछ देर तक रोका गया, जिससे 12487 अप जोगबनी एक्सप्रेस बिहिया में लगभग 10 मिनटों तक खड़ी रही़ बताया जाता है कि बिहिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में आये दिन वैक्यूम की घटनाओं के कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement