आइजी व एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना, बंदियों से भी की पूछताछ
Advertisement
बंदी की हुई मौत की जांच करने पहुंची मानवाधिकार की टीम
आइजी व एसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना, बंदियों से भी की पूछताछ महिला मुखिया की हत्या के मामले में बंद था रामाधार चौधरी आरा : मंडल कारा में बंद बंदी रामाधार चौधरी की हुई मौत की जांच करने मंगलवार को मानवाधिकार की टीम मंडल कारा पहुंची. टीम में आईजी अवधेश शर्मा तथा एसपी वकील […]
महिला मुखिया की हत्या के मामले में बंद था रामाधार चौधरी
आरा : मंडल कारा में बंद बंदी रामाधार चौधरी की हुई मौत की जांच करने मंगलवार को मानवाधिकार की टीम मंडल कारा पहुंची. टीम में आईजी अवधेश शर्मा तथा एसपी वकील अहमद शामिल हैं. दोनों अधिकारी मंडल कारा पहुंच कर जिस वार्ड में रामाधार चौधरी की मौत हुई थी. उस घटनास्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही बंदियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान सदर एसडीपीओ संजय कुमार और नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही भी मौजूद थे. बता दें कि दो साल पहले बेलाउर पंचायत की महिला मुखिया चंपा देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में मृतक मुखिया के परिजनों के बयान पर रामाधार चौधरी, हेमंत चौधरी और रंजीत चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने रामाधार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जहां जेल में ही रहस्यमय ढंग से उसकी मौत हो गयी.
इसको लेकर परिजनों ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके आलोक में आइजी और एसपी ने पहुंच कर मामले की जांच की. इसके बाद बंदियों के बयानों को दर्ज कर मानवाधिकार को रिपोर्ट सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement