21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे

पटना-आरा फोर लेन के कार्याें में तेजी को लेकर सांसद ने अध्यक्ष के साथ की बैठक सांसद के प्रयास पर आरा-सासाराम पथ को मिली एनएच की मंजूरी आरा़ : जिले के विकास को लेकर स्थानीय भाजपा सांसद आरके सिंह प्रयासरत है़ इनके द्वारा कई तरह के कदम विकास को लेकर अब तक उठाये जा चुके […]

पटना-आरा फोर लेन के कार्याें में तेजी को लेकर सांसद ने अध्यक्ष के साथ की बैठक

सांसद के प्रयास पर आरा-सासाराम पथ को मिली एनएच की मंजूरी
आरा़ : जिले के विकास को लेकर स्थानीय भाजपा सांसद आरके सिंह प्रयासरत है़ इनके द्वारा कई तरह के कदम विकास को लेकर अब तक उठाये जा चुके है़ं हाल ही में सांसद ने एनएच एआइ के अध्यक्ष राघवचंद्र एवं उनके पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की़ इसमें पटना, आरा बक्सर फोर लेन के कार्याें में गति लाने संबंधित बिंदुओं पर वार्ता हुई़ इसकी जानकारी सांसद के निजी सचिव आलोक सिंह ने दी़ उन्होंने बताया कि इसके अलावे सांसद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी गत दिन मुलाकात की़ सांसद के अनुरोध पर रेल मंत्रालय द्वारा आरा से पटना के बीच एक नयी ट्रेन स्वीकृत की गयी है, जिसे जून के प्रथम सप्ताह में फ्लैग अॉफ होना है़ सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया है
कि वे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाये़ रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इसके लिए सहमति दे दी है़ वहीं सांसद ने पथ परिवहन मंत्री से गत दिनों आरा-सासाराम पथ को एनएच घोषित करने की मांग की थी, पथ परिवहन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है़ उक्त पथ के उन्नयन के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर कर दिया गया है़ टेंडर इस माह के अंत तक प्राप्त हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें