क्लिनिकल एस्टैबलिसमेंट एक्ट लागू होने से महंगी हो जायेगी चिकित्सा सेवा
Advertisement
महिला चिकित्सक को जेल भेजे जाने का आइएमए ने किया विरोध
क्लिनिकल एस्टैबलिसमेंट एक्ट लागू होने से महंगी हो जायेगी चिकित्सा सेवा आरा : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, आरा शाखा की एक बैठक अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जमुई की महिला चिकित्सक डॉ निभा सिन्हा को गलत तरीके से जेल भेजने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि […]
आरा : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, आरा शाखा की एक बैठक अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जमुई की महिला चिकित्सक डॉ निभा सिन्हा को गलत तरीके से जेल भेजने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस तरह से महिला चिकित्सक को प्रताड़ित करना अमानवीय है. इससे आम महिला चिकित्सक असहाय व भयभीत महसूस कर रही हैं. वक्ताओं द्वारा सरकार से उन्हें जल्द रिहा करने की मांग की गयी.
चिकित्सकों ने बिहार सरकार द्वारा क्लिनिकल एस्टैबलिसमेंट एक्ट लागू करने का विरोध किया और कहा कि कोई भी चिकित्सक अभी रजिस्ट्रेशन नहीं करायेंगे. बैठक एसोसियेशन के अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह ने उक्त एक्ट के संबंध में कहा कि हमलोग अपने प्रदेश शाखा के आदेशानुसार विवश हैं,
क्योंकि प्रदेश शाखा एक्ट में कुछ संशोधन के लिए राज्य सरकार और उच्च न्यायालय के माध्यम से प्रयास कर रही है और उम्मीद है कि कुछ संशोधन होगा. उन्होंने कहा कि अगर यह एक्ट लागू हो जाता है, तो चिकित्सा सेवा अत्यधिक महंगी हो जायेगी. जो बिहार के गरीब रोगियों को इलाज कराना मुश्किल हो जायेगा. यह एक्ट कॉरपोरेट अस्पतालों के लिए उचित है. जहां रोगी लाख-करोड़ रुपये भुगतान करते हैं.
श्री सिंह ने कहा कि इस एक्ट की विस्तृत जानकारी आम जनता को दे दी जाये, तो चिकित्सकों से ज्यादा आम जनता इसका विरोध करेगी. बैठक के अंत में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीत शर्मा, डॉ एसके रूंगटा, डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा, डॉ तनिमा सिंह, डॉ वीणा सिंह, डॉ रश्मि सिंह, डॉ गंजन सिंह, डॉ रामाधार शर्मा, डॉ एसके रूंगटा, डॉ मधुकर प्रकाश, डॉ कुमार जितेंद्र, डॉ बीके शुक्ला, डॉ बीरेद्र प्रताप सिंह, डॉ विकास सिंह,
डॉ रामकृष्ण, डॉ पुरुषोत्तम सिंह, डॉ संजीव पांडेय, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ विजय गुप्ता, डॉ संगीत गुप्ता, डॉ जेके सिंह, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ आरआर शर्मा, डॉ अजीत सिंह, डॉ रमेश मिश्रा, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ अजय कुमार पांडेय आदि चिकित्सक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement