रेल पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
Advertisement
पिता ने लगायी फटकार तो घर से भागा किशोर
रेल पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा बिहिया : पिता द्वारा अपने पुत्र को लगायी गयी फटकार उस पुत्र को ऐसी नागवार लगी कि वह 10 वर्षीय पुत्र घर छोड़ कर फरार हो गया़ बाद में बिहिया रेलवे स्टेशन पर उक्त किशोर को भटकता हुआ देख कर जीआरपी ने उससे पूछताछ की तो किशोर […]
बिहिया : पिता द्वारा अपने पुत्र को लगायी गयी फटकार उस पुत्र को ऐसी नागवार लगी कि वह 10 वर्षीय पुत्र घर छोड़ कर फरार हो गया़ बाद में बिहिया रेलवे स्टेशन पर उक्त किशोर को भटकता हुआ देख कर जीआरपी ने उससे पूछताछ की तो किशोर ने रेल पुलिस को सारी बातें बतायीं, जिसे सुन कर लोगों की भीड़ लग गयी़ जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के नौहटृा थाना क्षेत्र के बौलिया निवासी नाजिर साह का 10 वर्षीय पुत्र अपने पिता की डांट खाकर घर से भाग खड़ा हुआ़ उक्त किशोर ट्रेन पकड़कर आरा स्टेशन पहुंचा
और वहां से 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस पकड़कर बिहिया रेलवे स्टेशन उतरा़ स्टेशन पर उक्त किशोर को भटकता हुआ देख कर स्थानीय रेल पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारा माजरा खुल कर सामने आया़ किशोर के घर का कोई संपर्क सूत्र नहीं होने पर किशोर की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पंचायत चुनाव का एक पर्चा रेल पुलिस ने बरामद किया़ उक्त पर्चे पर छपे प्रत्याशी के मोबाईल नंबर से लड़के की पहचान की गयी और उसके घर वालों को रेल पुलिस ने खबर भेजा़ बताया जाता है कि किशोर की गुमशुद्गी को लेकर नौहटृा थाने में एक सनहा भी दर्ज कराया गया है़ बाद में किशोर के परिजनों के आने पर रेल पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया़
तबीयत खराब होने से महिला की मौत: बिहिया़ आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन पकड़ने के दौरान एक 45 वर्षीया महिला की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गयी़ मृतक महिला का नाम राजकुमारी देवी बताया जाता है, जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव निवासी रघुवर प्रसाद की पत्नी थी़ बताया जाता है कि उक्त महिला स्टेशन पर सांस लेने में परेशानी होने के बाद गिर पड़ी़ बाद में लोगों द्वारा उसे बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से आरा रेफर किया गया़
उक्त महिला की मौत आरा ले जाने के क्रम में हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement