आरा : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ व्रत नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठी मइया की गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. नवरात्र, चैती छठ और रामनवमी के कारण चारों तरफ भक्तिमय माहौल है. सुबह से ही बाजारों में छठ व्रत करने वाले व्रतियों की भीड़ लगी रही.
शहर में घाटों की साफ-सफाई और पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण व्रतियों को अर्घ्य देने की परेशानी सता रही है. शहर के पावरगंज छठिया तालाब, कल्क्ट्रीयट तालाब, चंदवा छठ मंदिर, अहिरपुरवा, सपना सिनेमा रोड, अनाईठ नहर सहित अन्य कई घाटों पर पानी नहीं है. व्रत के पहले दिन व्रतियों ने कद्दू और अरवा चावल का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया.