14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी शोभायात्रा : विदेश से भी शामिल होंगे भक्त

मां के तीसरे व चौथे स्वरूप की हुई पूजा आरा : चैत्रनवरात्र के तीसरे दिन नवदुर्गा मंदिर में मां चंद्रघंटा की विशेष पूजा की गयी. नवदुर्गा के पुजारी सुमन बाबा ने दुर्गा सप्तशती पाठ के माध्यम से इसकी महिमा बताते हुए कहा कि यह हिंदू धर्म का सर्वमान ग्रंथ है, इसमें भगवती की कृपा के […]

मां के तीसरे व चौथे स्वरूप की हुई पूजा

आरा : चैत्रनवरात्र के तीसरे दिन नवदुर्गा मंदिर में मां चंद्रघंटा की विशेष पूजा की गयी. नवदुर्गा के पुजारी सुमन बाबा ने दुर्गा सप्तशती पाठ के माध्यम से इसकी महिमा बताते हुए कहा कि यह हिंदू धर्म का सर्वमान ग्रंथ है, इसमें भगवती की कृपा के सुंदर इतिहास के साथ-साथ साधन रहस्य भरे है.
कर्म भक्ति व ज्ञान की त्रिविध मंदाकिनी बहाने वाला यह ग्रंथ भक्तों के लिए कल्प तरू है. प्रात: बेला में मां चंद्रघंटा की पूजा के बाद चौथ आने के कारण दोपहर में माता कुष्मांडा की भी पूजा की गयी. इसके बाद चौथे पाठ को विश्राम दिया गया. कार्यक्रम का संचालन सुनील नैयर ने किया. इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद, संजय राय, मुक्तेश्वर उपाध्याय, संजीव कुमार, मधुसूदन वर्मा, प्रो मनोज कुमार सिंह, सरदार वीरेंद्र सिंह, श्याम नारायण दूबे आदि मौजूद थे.
इन-इन जगहों से निकाली जायेगी झांकी
रामनवमी शोभा यात्रा के झांकी प्रमुख सरोज ने बताया कि इस बार 21 जगहों से झांकी निकाली जायेगी, जिसमें मखदुमपुर डुमरा, न्यू कॉलोनी हनुमान नगर, अबरपुल, धरहरा, सपना सिनेमा मोड, रामगझढ़िया , पश्चिम टोला नाला रोड, पिरौटा, अनाइठ, मोती टोला, गोढना, शिवगंज, करमन टोला, शीतलटोला, तरी मुहल्ला, नवादा थाना, बेगमपुर सहित 21 जगहों से झांकी निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें