राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
ताड़ी पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ एकजुट हुए दुकानदार, प्रदर्शन
राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी आरा : राज्य सरकार द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ पासी समुदाय के लोग एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. प्रतिबंध को हटाने की मांग करते हुए सुदर्शन चौधरी की अध्यक्षता में ताड़ी दुकानदारों ने एक सभा का आयोजन रमना मैदान में किया. सभा को […]
आरा : राज्य सरकार द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ पासी समुदाय के लोग एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. प्रतिबंध को हटाने की मांग करते हुए सुदर्शन चौधरी की अध्यक्षता में ताड़ी दुकानदारों ने एक सभा का आयोजन रमना मैदान में किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सह वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद ने कहा कि ताड़ी को एक कृषि से जोड़कर राज्य सरकार को देखना चाहिए.
इस पर रोक लगाने से कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने ताड़ी को कर मुक्त कर पासी समुदाय के लोगों के साथ घोर अन्याय किया था. इस मौके पर मनोज चौधरी, रतन चौधरी, दुलारो चौधरी, बसंती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement