आरा-सरैया : आरा-सरैया मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी है. मिली जानकारी के अनुसार बस गांगी बस पड़ाव से बुधवार की देर शाम यात्रियों को लेकर नथमलपुर गांव जा रही थी. इसी दौरान जगवलिया मोड़ के समीप जैसे ही पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बस में टक्कर मार दी, जिसमें दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. इस घटना के बाद जहां कुछ घायलों की मदद में लगे हुए थे, वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने यात्रियों के सामान की चोरी कर ली.
BREAKING NEWS
बस व ट्रैक्टर की टक्कर, दर्जन भर यात्री जख्मी
आरा-सरैया : आरा-सरैया मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी है. मिली जानकारी के अनुसार बस गांगी बस पड़ाव से बुधवार की देर शाम यात्रियों को लेकर नथमलपुर गांव जा रही […]
इस घटना में नथमलपुर निवासी शांति देवी, बभनगांवा निवासी दुखित पाल, कलछपरा निवासी काशीनाथ यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां तीन की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. घटना को लेकर काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मची रही.
तीन की हालत गंभीर, जगवलिया गांव के समीप हुआ हादसा
हादसे के बाद यात्रियों के सामान पर असामाजिक तत्वों ने किया हाथ साफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement