बिहिया : स्थानीय प्रशासन द्वारा भाकपा माले को दिये गये आश्वासनों को पुरा नहीं कर पाने के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी एक अप्रैल को बिहिया में वाहनों का चक्का जाम किया जाएगाण्. स्थानीय प्रशासन द्वारा भाकपा माले को दिये गये आश्वासनों को पुरा नहीं कर पाने के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी एक अप्रैल को बिहिया में वाहनों का चक्का जाम किया जाएगा.भाकपा माले के अंचल सचिव उतम प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पार्टी द्वारा विगत 29 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया था,
जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा आगामी 5 दिनों में कार्रवाई करने की बात कही गयी थी़ माले नेता ने कहा है कि एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसको लेकर पार्टी चक्का जाम करेगी. चक्का जाम को सफल बनाने को लेकर आगामी 31 मार्च को पार्टी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर नुक्कड़ सभा भी आयोजित की जाएगी़