आरा : राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विजेंद्र कुमार यादव ने उतराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने की निंदा की है और कहा है कि केंद्र सरकार ने वहां राष्ट्रपति शासन लगाकर प्रजातंत्र की गला घोंटने का कार्य किया है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि संविधान के अनुसार जब कोई भी सरकार अल्पमत में आती है, तो उसको अपना बहुमत सिद्ध करने का अधिकार प्राप्त होता है. इसके लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तिथि भी तय की थी,
लेकिन केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत 356 धारा का इस्तेमाल कर उक्त तिथि के एक दिन पहले ही वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया, जिसका राजद विरोध करता है. यादव ने अविलंब हरीश रावत को अपना बहुमत सिद्ध करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर राजद द्वारा आंदोलन करने की बात कही है.
युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन , उतराखंड में राष्ट्रपति शासन का किया विरोध फोटो नंबर-8
आरा. उतराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने के विरोध में भोजपुर जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रमना गोलंबर पर पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये. इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष ठाकुर ने किया. पुतला दहन उपरांत ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार अब हिटलरशाही पर उतर गयी है. उतराखंड में हरीश रावत सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करने का मौका भी नहीं दिया गया और वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. केंद्र सरकार ने वहां संविधान की धारा 356 का उल्लंघन करते हुए बहुमत सिद्ध करने की तय तिथि के एक दिन पहले ही सरकार को निलंबित कर दिया गया. जिसका कांग्रेस विरोध करती है और निलंबन हटाये जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. कांग्रेस नेता श्रीधर तिवारी ने कहा कि प्रकार मोदी सरकार ने उतराखंड और अरुणाचल प्रदेश में चुनी हुई सरकार को अपदस्त कर राष्ट्रपति शासन लगा कर राजनीति की सबसे गंदा खेल खेला है. इससे भारत की विशाल प्रजातांत्रिक प्रणाली की गरिमा को धूमिल हुई है. इस कार्यक्रम में शक्ति सिंह, मनन जी, गंगा पांडेय, अभिषेक द्विवेदी, डुलडुल सिंह, प्रशांत ओझा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुमित कुमार, राजा सिन्हा, मंटू कुमार, अंशु सिंह, किशन कुमार, चंद्र कुमार, आकाश पांडेय, सुजीत सिंह, आलोक सिंह, आकाश सिंह, सतीश ठाकुर, कुमार सत्यम सहित अनेक युवा कांग्रेसी शामिल थे.