संभावना स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
Advertisement
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा
संभावना स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव वार्षिकोत्सव का भी हुआ आयोजन आरा : संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभनारायण नगर, मझौंवा में शनिवार को बसंतोत्सव सह वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ. प्रथम सत्र में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. हवन व संगीतमय […]
वार्षिकोत्सव का भी हुआ आयोजन
आरा : संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभनारायण नगर, मझौंवा में शनिवार को बसंतोत्सव सह वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ. प्रथम सत्र में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. हवन व संगीतमय आरती से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. दूसरे सत्र में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आइएमए के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्रो संतोष कुमार सिन्हा, कवि पवन श्रीवास्तव, स्कूल के प्रबंध निदेशक कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत डॉ विजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन पवित्र है.
छात्र-छात्राएं मां सरस्वती के समक्ष संकल्प लें कि हम अच्छे संस्कार के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे. अध्यक्षता करते हुए कवि पवन श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख कर लगता है कि वास्तव में इस विद्यालय में मां सरस्वती वास करती हैं. इनके अलावा प्रो संतोष कुमार सिन्हा, बाल हिंदी पुस्तकालय के सचिव विजय कुमार सिंह, रेडक्रॉस के सचिव विभा कुमारी, अधिवक्ता सुनील सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक-से-बढ़ कर-एक नृत्य, धार्मिक व देशभक्ति संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement