आरा.संकट मोचन नगर से दो दिन पूर्व गायब हुए दो वर्षीय बालक की बरामदगी न होने से नाराज परिजनों एवं मुहल्लावासियों ने शनिवार को संकट मोचन नगर स्थित ब्रrास्थान के समीप मुख्य मार्ग तथा ओवरब्रिज पर आगजनी कर सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मोहल्ले से दो दिन पूर्व जनार्दन कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र अरौव वृतांत घर के समीप खेलने के ही क्रम में ही गुम हो गया था. इसकी सकुशल बरामदगी को ले परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को भी आरा- बक्सर मुख्य मार्ग को जाम रखा था. वहीं बच्चे की सकुशल बरामदगी न होने से नाराज मुहल्लावासियों ने संकट मोचन नगर स्थित ब्रrास्थान के समीप बास-बल्ले से सड़क को अवरुद्ध कर यातायात ठप कर दिया. इससे घंटों यातायात बाधित रहा. वहीं लोगों को समझाने पहुंचे एएसपी विकास कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. अभी मामला शांत ही हुआ था कि लोग आक्रोशित हो गये और ओवरब्रिज पहुंच कर टायर जला कर सड़क जाम कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे लोग बच्चे की सकुशल बरामदगी तथा पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया. उनके आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक बच्चे के परिजनों से मिल कर पुलिस द्वारा की गयी अब तक की कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया. परिजनों को कहा कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस लगी हुई है. इधर जाम रहने से लगभग पांच घंटे तक सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर मिली सूचना के आधार पर पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों समेत कारनामेपुर भी पहुंच कर पूछताछ की.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. जो बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि पटना के हेल्प लाइन में एक बच्चे की मिलने की सूचना है, जिसकी पहचान के लिए अपहृत बच्चे के परिजनों को लेकर पुलिस पटना गयी है.