आरा : इलाज के लिए सदर अस्पताल में आयी महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा. इलाज में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. मरीज के परिजनों के गुस्से को देखते हुए अस्पताल कर्मी भाग खड़े हुए.
इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक के साथ भी नोक झोंक की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा के मद्दे नजर एक बैठक भी की. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के महादेवा मुहल्ला निवासी ब्रज किशोर की पत्नी शारदा देवी की शुक्रवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन भड़क उठे. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ की. इस दौरान अस्पताल में रखे कांच के समानों की तोड़ दिया गया. वहीं डॉक्टर के साथ भी नोक झोंक की गयी. इधर डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी की है.