आरा :कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की 98 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि स्व इंदिरा गांधी एक सफल राजनेता, दृढ निश्चिय, देश की एकता व अखंडता के लिए समर्पित जानी जाति रहेगी.
इस मौके पर उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, सत्य नारायण प्रसाद सिन्हा, चितरंजन सिंह मुन्ना, पन्नग कुमार त्रिपाठी, तीर्थनाथ दूबे, रवींद्र तिवारी, अशोक राम, भीम सिंह आदि थे. वहीं उपाध्यक्ष श्रीधर तिवारी के नेतृत्व में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती कैंप कार्यालय चंदवा में मनायी गयी. श्रीधर तिवारी ने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे.
बैठक के अंत में बिहार में महागठबंधन की जीत पर मिठाई बांटी गयी और इस जीत को इंदिरा गांधी के प्रति समर्पित कि या गया. जयंती कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर, शक्ति सिंह मनन, मोनू यादव, संतोष पांडेय, आलोक सिंह, आकाश सिंह, विजय शंकर चौबे, विमलेश पांडेय आदि थे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रतिनिधि डॉ शशि कुमार सिंह के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. पूर्वी गेट जैन कॉलेज से सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी.
प्रभात फेरी स्टेशन परिसर स्थित कुष्ट आश्रम पहुंची जहां कुष्ट रोगियों के बीच वस्त्र, फल व भोजन का वितरण किया गया. इसके बाद सभा आयोजित की गयी. डॉ शशि सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ही मात्र एक ऐसी नेता रही जो देश हित में कठोर से कठोर निर्णय लेने में माहिर थी. कार्यक्रम में द्वारिका नाथ पांडेय, मोहन लाल आर्य, चतुरानन ओझा, राम नारायण प्रसाद, नृत्यानंद शर्मा आदि थे.
वहीं प्रमंडल बनाओं मोरचा द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जंयती मनायी गयी. कार्यक्रम में संयोजक कृष्णकांत तिवारी, पल्लवी कुमारी, जगदीश सिंह, बार के सचिव राजेश कुमार पांडेय, पंच सरपंच के जिलाध्यक्ष आरके सेठी, रामजी तिवारी, अयोध्या ठाकुर आदि थे.
वहीं लोक चेतना मंच द्वारा प्रो बलिराज ठाकुर की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. इस मौके पर अफजल हुसैन चांद, सुधाकर उपाध्याय, डॉ आनंद बिहारी मिश्र, श्रीमंत नारायण पांडेय, रवींद्र कुमार ठाकुर, राजेश मिश्र, विश्वनाथ सिंह, गणेश तिवारी आदि थे. वहीं बिहार प्रदेश किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय की अध्यक्षता में भी जयंती मनी. कार्यक्रम में प्रो अरूण सिंह, बबन पांडेय, वीरेंद्र मिश्र, प्रो राज कुमार दास, गजेंद्र चौधरी आदि थे.
दी गयी श्रद्धांजलि
पीरो. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी को उनकी 98वीं जयंती के मौके पर कृतज्ञ लोगों द्वारा श्रद्धा के साथ याद किया गया़ कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह के दौरान शेर मोहम्मद खान, लक्ष्मण प्रसाद आजाद, डाॅ रामचंद्र गुप्ता, जगनारायण राम, परशुराम यादव, संतोश उपाध्याय अनिल मेहता, राहुल मिश्रा, आशा देवी, डाॅ कुंदन पटेल, वीरेंद्र मधेशिया, नीतीन केशरी आदि ने इंदिरा जी के कृतितव की चर्चा करते हुए
उन्हें कुशल प्रशासक, अनुभवी राजनेत्री एंव गरीब का मसीहा बताया़, जबकि कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज कुमार उपाध्याय की देखरेख में आयोजित जयंती समारोह में प्रभाशंकर तिवारी, मो युनुस अख्तर, इम्तेयाज भारती, सुरेंद्र तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने इंदिरा जी को अपनी
श्रद्धांजलि दी़
एक अन्य कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह, देवकीनंदन तिवारी, श्रीमन नारायण तिवारी, रामेश्वर सिंह, शिवनारायण तिवारी, सूर्यनाथ सिंह आदि ने इंदिरा जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया़ दूसरी ओर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित जयंती समारोह में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामनरेश सिंह, गजेंद्र सिंह, महेंद्र प्रेमी, अख्तर अली खान, इमामुल हक खान, मो अखलाक अहमद, अब्दुल सलाम कुरैशी, नौषाद अली, महफूज खान सहित अन्य लोगों ने इंदिरा जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घांजलि दी़