गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक लाख सात हजार रुपये बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान बस से हुई गिरफ्तारी
संवाददाता, आरा
नवादा थाने की पुलिस ने धोबी घटवा के पेट्रोल पंप के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से 24 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक लाख सात हजार रुपये बरामद किये. गिरफ्तार व्यक्ति शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजाैली गांव का रहने वाला लालू यादव बताया जाता है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक सवारी बस से भारी मात्र में विस्फोटक सामान लाया जा रहा है. इसके बाद नवादा थाना अध्यक्ष महेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर धोबी घटवा के समीप से वाहन चेकिंग लगाया गया, जहां से एक सवारी बस से 24 बोतल शराब के साथ लालू यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक लाख सात हजार रुपये भी बरामद किये.
विस्फोटक आने की थी सूचना
विस्फोटक सामान आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया. इसके बाद नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया, जहां से पुलिस को विस्फोटक सामान तो नहीं मिला, लेकिन शराब व रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गैर कानूनी ढंग से ओड़िशा से शराब लायी जा रही थी, जिसे जब्त कर जांच के लिए भेजी जा रही है. जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है.