14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांलंचा पहाड़ में नेचर पार्क बनकर तैयार, 14 को होगा उद्घाटन

नाला. नाला प्रखंड के मांलंचा पहाड़ में नेचर पार्क जल्द नालावासियों को सुपुर्द किया जायेगा. इसका उद्घाटन 14 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो करेंगे.

प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण पर्यटकों करेगा आकर्षित तपन महतो, नाला. नाला प्रखंड के मांलंचा पहाड़ में नेचर पार्क जल्द नालावासियों को सुपुर्द किया जायेगा. इसका उद्घाटन 14 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो करेंगे. विस अध्यक्ष के आप्त सचिव राकेश कुमार साव ने बताया कि रवींद्रनाथ महतो के निरंतर प्रयासों से वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा इस नेचर पार्क का निर्माण कराया गया है. नाला विधानसभा क्षेत्र में एक भी पर्यटन स्थल नहीं रहने के कारण लोग मनोरंजन के लिए बाहर जाते थे, लेकिन अब स्थानीय लोगों को काम की बोझ के बाद मानसिक शांति के लिए इस पार्क का निर्माण कराया गया है. शोर गुल से दूर प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा इस स्थल पर आने से लोगों को अलग अनुभूति का अहसास होगा. इस नेचर पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का अनोखा संगम है. इस नेचर पार्क में शांत और मनमोहक डैम के स्वच्छ पानी किसी भी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है. नेचर पार्क में खूबसूरत गेस्ट हाउस बनाया गया है. जहां घंटों कोई भी व्यक्ति आनंद के साथ समय बीता सकते हैं. छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगें चिल्ड्रन पार्क में मस्ती कर सकते हैं. जानकारी दी कि पार्क के मध्य में सुगंधित-सुगंधित रोज गार्डन के अलावा आकर्षक फ्लॉवर गार्डन का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मेडिसिन (औषधीय) गार्डन एवं ग्रासलैंड गार्डन भी बनाया गया है. जहां आप तनाव मुक्त होकर घंटों समय बीता सकते हैं. पार्क के भीतर भव्य सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं के शक्ल में प्रतिमा स्थापित की गई है. आराम और शांति के लिए पार्क में भव्य पब्लिक सिटिंग हॉल भी उपलब्ध है. नाला विधानसभा क्षेत्र में इस स्थल की आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं मनोरंजन के रूप में विकसित की गई है. अद्धात्मिक की बात करें तो सबसे पहले मां मांलंचा भव्य मंदिर है. जहां रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं राजनीतिक रूप से देखा जाए तो स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजों के साथ लड़ने का मुख्य केंद्र बिंदु रहा है. मनोरंजन के रूप में नेचर पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जो नाला विधानसभा में अनूठा है. इन सारी चीजों के अलावा कई मनोरम दृश्य और आकर्षण की चीजें उपलब्ध है. आने वाले दिनों में नाला विधानसभा क्षेत्र स्थित मांलंचा पर्वत अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और अद्भुत दृश्यावली के कारण एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जायेगा. हजारों पर्यटक यहां आकर प्रकृति की गोद में बसे इस मनोहरी स्थल का आनंद उठाएंगे. यहां लोगों को रोजगार के साथ साथ सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel