आरा : बिहार विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज के मतदान को देखते हुए गुरुवार को आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से रोहतास के लिए खुलनेवाली पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसपी के निर्देश पर राजकीय रेल थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.
सर्च अभियान के दौरान रेल पुलिस ने सभी बगीयों में यात्रियों के बेग, अटैची आदि समानों का जांच पड़ताल किया. जांच अभियान के दौरान यात्रियों में काफी दहशत रही. ज्ञात हो कि 16 अक्तूबर को रोहतास में होनेवाली मतदान को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन के आधार पर रेल एसपी ने रेल थाना पुलिस को सर्च अभियान चलाने का आदेश दिया था.
बता दें कि रेलवे प्रशासन को ऐसी आशंका थी कि वोटरों को लुभाने के लिए ट्रेन के माध्यम से
पार्टी के कार्यकर्ता रुपये लेकर रोहतास जानेवाले हैं. इसी सूचना के आधार पर आरा में सर्च
अभियान चलाया गया, लेकिन रेल थाना पुलिस को कोई सफलता
नहीं मिली.