बिक्रमगंज : गांधी जयंती पर आयोजित पंचायत स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. यहां के सफल बच्चे हर साल राष्ट्रीय मेधा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होते हैं.
2014-2015 के परिणाम में 11 बच्चे जिले में सफल हुए थे. दो अक्तूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर हर साल होनेवाली पंचायत स्तरीय प्रतिभा खेज परीक्षा, नोनहर के तहत 320 बच्चों ने भाग लिया, जो प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये थे.
परीक्षा का परिणाम हर वर्ष छठ पूजा के दिन घोषित की जाती है. आयोजक छात्र युवा संगठन द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाले तीन बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है.
गौरतलब है कि यहीं के छात्र हर साल होने वाले राष्ट्रीय मेधा जांच परीक्षा में रोहतास जिले का मान बढ़ाते हैं. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद साह ने बताया कि नोनहर के चयनित बच्चे ही जिले में तमाम प्रतियोगिताओं में अव्वल आते हैं, जिसकी चर्चा जिला शिक्षा अधीक्षक ने कई बार की है.
छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार, संदीप, चंद्रजीत, मनोज पटेल, अरुण पाठक, श्याम भारती व देवानंद पटेल के अथक प्रयास से हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाती है.
गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान : नासरीगंज(रोहतास). दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले स्वच्छ भारत अभियान के तहत डॉक्टर विश्वनाथ प्रसाद के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
यह अभियान थाना मोड़ से मंगल बाजार, मेन रोड ,यादव टोला तक दर्जनों महिलाएं समेत बच्चे एवं व्यवसायी भी सफाई कार्यक्रम में लगे रहे. इसके पूर्व लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान सेवा निवृत बीडीओ महेंद्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, बसंत कुमार पाल, हरिनारायण प्रसाद, शांती देवी, विमला देवी, राज कुमारी देवी आदि शामिल थी.
गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता कार्यक्रम : सूर्यपुरा(रोहतास). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय मं गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों ने अहले सुबह स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थानीय पीएचसी के सामने लगे गंदगी को साफ किया तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया.
जिस का नेतृत्व एनवाइके सासाराम के लेखापाल सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. सफाई के दौरान स्वच्छता के लिये झाड़ू एवं कुदाल से कचरे की सफाई करने के बाद गड्ढे में फेंका. सफाई करने वालों में बीरेंद्र लाल, विजय सिंह, सिया राम शर्मा, रमेश टोटो, सुरेश वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद,जयंत कुमार,उत्तम चौबे,सुरेश प्रसाद एनवाइसी रूपा कुमारी, आदि दर्जनों थे. यह कार्यक्रम 02 से 31 अक्तूबर तक चलेगा इस आशय की जानकारी क्लब के सचिव मुकेश सिंह ने दी.