कारी आयोग के आदेशों का अक्षरश: करें पालन : डीएम
Advertisement
नामांकन आज से, तैयारियां की पूरी
कारी आयोग के आदेशों का अक्षरश: करें पालन : डीएम दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 सभी अनुमंडल क्षेत्र मुख्यालय में हुआ लागू आरा : जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक अक्तूबर से शुरू होनेवाले नामांकन दाखिला से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. आरा अनुमंडल मुख्यालय, जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय तथा […]
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 सभी अनुमंडल क्षेत्र मुख्यालय में हुआ लागू
आरा : जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक अक्तूबर से शुरू होनेवाले नामांकन दाखिला से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.
आरा अनुमंडल मुख्यालय, जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय तथा पीरो अनुमंडल मुख्यालय में एक अक्तूबर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से तीन विधानसभा क्षेत्र का नामांकन दाखिला का कार्य आरा अनुमंडल मुख्यालय में संपन्न होगा,
जबकि पीरो अनुमंडल मुख्यालय में दो विधानसभा क्षेत्र तथा जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय में दो विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिला का कार्य होगा.
जिले में नाम निर्देशन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव तथा पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्तादेश जारी कर दिया है.
आरा अनुमंडल मुख्यालय में 192 संदेश विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिला का कार्य होगा, जबकि 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन दाखिला का कार्य कृषि भवन स्थित अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में होगा. वहीं 194 आरा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन दाखिला का कार्य आरा प्रखंड मुख्यालय में होगा.
पांच व्यक्ति से अधिक के आने-जाने पर रहेगा प्रतिबंध : लोक सेवक जो अपने कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त है तथा अभ्यर्थी सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों के अलावे किसी भी व्यक्ति को निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर के अंदर आने – जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
वहीं अभ्यर्थी द्वारा अपने साथ लाये गये जुलूस एवं वाहनों का काफिला (तीन वाहनों को छोड़ कर ) निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के परिसर से 100 मीटर के अंदर लाने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान 100 मीटर के अंदर ध्वनी विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा. यह निषेधाज्ञा एक अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक 9 बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न तक लागू रहेगा.
इस दौरान बरात पार्टी एवं शव यात्रा पर यह आदेश लागू नहीं होगा.
आरओ आयोग के निर्देशों का करें पालन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक अक्तूबर से प्रारंभ होनेवाले नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम रूप देने को ले एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सभी आरओ नाम निर्देशन संबंधित सभी प्रपत्रों को संधारित करने के साथ – साथ आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करें. साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई, बाउंड डाउन, सिंगल विंडो सिस्टम, भेद्य मतदान केंद्र तथा व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखे. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया.
विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी हुए तैनात : डीएम ने कहा कि विधि – व्यवस्था के संधारण एवं शांति व्यवस्था हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों के नाम निर्देशन स्थल के आसपास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर नाम निर्देशन स्थलों के पास ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. नाम निर्देशन कार्यालय कैंपस के अंदर प्रत्याशियों का वाहन प्रवेश नहीं होगा.
सीसीटीवी कैमरा से होगी आदर्श आचार संहिता की निगरानी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिला के दौरान प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस पर निगरानी रखने को लेकर सीसीटीवी कैमरा सभी आरओ के कार्यालय में लगाया गया है.
वहीं निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में गाडि़यों के प्रवेश की अनुमति पर भी प्रतिबंध रहेगा. वहीं सभी ड्रॉप गेट पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रात: 9:30 बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न तक तैनात रहेंगे.
व्यय प्रेक्षकों का मोबाइल नंबर हुआ जारी : आरा विधानसभा क्षेत्र और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक एसपीजी मुदलियार देर रात आरा पहुंच गये हैं, जिनका मोबाइल नंबर 9472047420 है. वहीं संदेश और बड़हरा के व्यय प्रेक्षक अभिजीत रॉय और तरारी, जगदीशपुर तथा शाहपुर के व्यय प्रेक्षक रमेश कुमार आरा एक अक्तूबर को आयेंगे. अभिजीत राय का मोबाइल नंबर 9472047436 है. वहीं व्यय प्रेक्षक रमेश कुमार का मोबाइल नंबर 9472047435 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement