आरा. हत्या के एक मामले में पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ सिंह ने सोमवार को आरोपित विवेक पांडेय को सश्रम उम्रकैद की सजा सुनायी. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक शिवजी सिंह ने बहस किया था. उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2014 को संदेश थाना अंतर्गत पटखोलिया गांव निवासी शिव कुमार तिवारी शाम को बधार में शौच करने गया था.
बधार के समीप मंदिर के पास फसूली से मारकर उसकी हत्या कर दिया गया था. घटना को लेकर उसी गांव के विवेक पांडेय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. सुनवाई के बाद अपर न्यायाधीश ने हत्या करने का दोषी पाते हुए आरोपित विवेक पांडेय को उक्त सजा सुनायी.