आरा : कलेक्ट्रेट परिसर में चंद्रशेखर मेमोरियल सेवा एवं शोध संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों की आपात बैठक संस्थान के अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील दत्त सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सुनील दत्त सिंह ने एक प्रस्ताव पारित कर सभी के सहमति से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 1857 के स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बाबू कुंवर को मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की गई.
साथ ही भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूचि में शामिल करने, वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में उनके नाम पर सैनिक स्कूल की स्थापना एवं जगदीशपुर को रेल संपर्क से जोड़ने, जगदीशपुर किले तथा आरा महाराजा कॉलेज में स्थित ऐतिहासिक धरोहर आरा हाऊस को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग भी पत्र के माध्यम से की गई है.
उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में संस्थान इसे चुनावी मुद्दा बनायेगा. बैठक में शशि सिंह, प्रवीण सिंह, वीर बहादुर सिंह, बम बहादुर सिंह, हरेराम सिंह, रवींद्र सिंह, पप्पू सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार, सर्वानंद सिंह, विकास कुमार पांडेय आदि थे.