21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय

आरा : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर सहित पूरे जिले के शिवालयों सहित मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. अहले सुबह श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, गंगा जल, भांग, धतूरा, बेलपत्र एवं घी आदि से जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना के बाद हर-हर महादेव एवं ओम […]

आरा : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर सहित पूरे जिले के शिवालयों सहित मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. अहले सुबह श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, गंगा जल, भांग, धतूरा, बेलपत्र एवं घी आदि से जलाभिषेक किया.
पूजा-अर्चना के बाद हर-हर महादेव एवं ओम नम: शिवाय के जयघोषसे पूरा वातावरण गूंजता रहा. मंदिरों में बज रहे घंटे एवं शिव गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया.
शहर के प्रसिद्ध शिवमंदिर सिद्धनाथ मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, पातालेश्वर नाथ मंदिर, जोड़ा मंदिर, शिवगंज स्थित मंदिर, आरण्य देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. वहीं, दूसरी ओर कई जगहों पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन भी आयोजित किया गया.
अंतिम सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों को सजाया भी गया था. पूरा शहर अंतिम सोमवारी पर शिवमय बना रहा. मंदिर के आस पास मेला का भी नजारा दिखा. बुढ़वा महादेव मंदिर के समीप मेले में महिलाओं एवं बच्चों ने खरीदारी की. बुढ़वा महादेव मंदिर में मंदिर विकास समिति के मुक्ति नाथ सिंह की अध्यक्षता में सफल एवं सुव्यवस्थित ढंग से पूरे सावन हुई पूजा पर संतोष व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि बुढ़वा महादेव मंदिर ऐतिहासिक व प्राचीन है. यहां पूजा-अर्चना करनेवालों की मनोकामना पूर्ण होती है.
उन्होंने कहा कि पूरे सावन स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात रहे. वहीं, गड़हनी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत बलिगांव के बालेश्वर महादेव शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी को हजारों की संख्या में दूर सुदूर गांवों से आये शिव भक्तों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया.
अहले सुबह से ही लंबी कतारें मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगी हुई थी. इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि कोई भी अगर सच्चे मन से मन्नत मांगता है, तो उसकी हर इच्छा पूरी होती है. इस मंदिर के सफल कार्यो में डॉ विनोद सिंह, जगत नारायण सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह, छोटे सिंह, लालधर रजक और चंद्रमौली महाराज का सहयोग रहा है.
अंतिम सोमवारी पर निकाली गयी झांकी
संदेश. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खंडोल गांव में सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालू इकट्ठा हुए जहां से बैंडबाजे के साथ गांव से बाइक से झांकी निकाली गई. यह झांकी गांव से होते हुए संदेश मुख्यालय पहुंचा. इसमें भगवान शिव-पार्वती, व भूत-बैताल आदि की झांकी निकाली गई.
इसके साथ मंदिर परिसर से लोग हर-हर महादेव, बोल बम का जयकारा लगाते कतारबद्ध हो सोन नदी पहुंचे. जहां स्नान व पूजा पाठ के बाद विधिवत कलश में जल उठाया. मंत्रोच्चर के साथ बेल पत्र ,फूल ,अक्षत, चंदन, गुड़ आदि के साथ शिव मंदिर पहुंचे और बाबा भोले का जलाभिषेक किया. बोल बम के जयकारा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें