आरा : प्रदेश जदयू द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर जदयू द्वारा धरना दिया गया. यह धरना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिन डीएनए के सवाल पर किये गये आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित किया गया था.
सदर प्रखंड मुख्यालय में धरना की अध्यक्षता सुधांशु कुमार सिंह ने की.धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के संवैधानिक पद पर बैठे लोगों में वरीयता प्राप्त पद है. ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह की ओछी टिप्पणी राजनीति के गिरते स्तर पर प्रमाण है. हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि बिहार एवं बिहारियों के सम्मान के लिए अपना शब्द वापस ले. धरना को पूर्व विधायक रामाकांत ठाकुर, नंद किशोर यादव, प्रभु प्रसाद, कामेश्वर कुशवाहा, भीम सिंह पटेल, राजीव रंजन, नवीन कुमार, पुष्पा कुशवाहा, मृत्युंजय भारद्वाज, डॉ अकबर अली, शिवशंकर राम, संतोष मेहता, डॉ राजेंद्र प्रसाद, राम देव विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया.
वहीं बड़हरा प्रखंड मुख्यालय पर भी धरना का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता भाई ब्रोश्वर ने कहा कि गत दिनों मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के डीएनए पर प्रश्न उठाया गया. यह नीतीश कुमार का अपमान नहीं बल्कि पूरे बिहार की जनता का अपमान है. धरना को उत्तम सिंह, विजेंद्र कुशवाहा, सुदर्शन यादव, सुमन कुमार, मोती लाल आदि ने संबोधित किया. वहीं उदवंतनगर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकुल कुमार सिंह ने की. धरना में नंद किशोर यादव, जेपी यादव, नेपाली कुशवाहा, रवींद्र सिंह, हरेराम सिंह, राजू यादव, बच्च लाल यादव, बीरबल यादव आदि थे.जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जदयू प्रखंड इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीएनए टेस्ट जैसे शब्द बोल कर बिहारियों को अपमानित करने का काम किया है. शब्द वापस नहीं लेने तक पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस मौके पर रुपम राम, अक्ष्यवर चंद्रवंशी, पप्पू कुशवाहा, गुरुशरण चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.