आरा : नगर पंचायत बिहिया के कब्रिस्तान के मामले में वरीय अधिकारी द्वारा बरती जा रही शिथिलता व शाहपुर प्रखंड के गांव टिकठी में पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक विकास मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी एवं मंच संचालन विजय शर्मा ने किया.
Advertisement
कार्यो में शिथिलता को लेकर दिया धरना
आरा : नगर पंचायत बिहिया के कब्रिस्तान के मामले में वरीय अधिकारी द्वारा बरती जा रही शिथिलता व शाहपुर प्रखंड के गांव टिकठी में पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक विकास मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी एवं मंच […]
धरना को संबोधित करते हुए जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने कहा कि आजादी के बाद कितनी सरकारी आयी और गयी शाहपुर से जीते विधायक, मंत्री व मुख्यमंत्री तक बने फिर भी गांव टिकठी के लोगों आज भी आदीम युग में जीने को विवश है. गांव में एक पहुंच पथ तक नहीं है.
गांव के लोगों के बीमार पड़ने पर खटिया पर लाद कर कई किलोमीटर रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि कई आंदोलन के बाद नगर पंचायत बिहिया में करीब 400 घर मुसलमानों के लिए बिहिया प्रशासन द्वारा जमीन भू-अजर्न के लिए प्रस्ताव भेजा गया, परंतु जिला प्रशासन के शिथिलता के कारण यह प्रस्ताव का फाइल पटना आयुक्त तक नहीं पहुंच पाया है,
जिसके कारण बिहिया के मुसलमानों ने किसी की मृत्यु होने के बाद उनके शव को दफनाने के लिए जमीन मालिक को दो हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक देना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में उमर अंसारी, जागा कुशवाहा, सैयद अली, शफीक अंसारी, शरफुद्दीन अंसारी, नुर हसन, आफताब आलम, जाकिर हुसैन, मुसलिम कुरैशी, विश्वनाथ पासवान, वसीम खा, हासिम अंसारी, कासिम अंसारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement