13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक केंद्र सरकार ने एक भी वादे को पूरा नहीं किया

दो सितंबर को होनेवाली राष्ट्रीय आम हड़ताल की सफलता को लेकर ट्रेड यूनियनों का जिलास्तरीय का संयुक्त कन्वेंशन स्थानीय स्काई लार्क भवन, जेल रोड में आयोजित हुआ. इसमें एक्टू, एटक, सीटू सहित कई ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए आरएन ठाकुर ने कहा कि केंद्र में बैठी एनडीए की […]

दो सितंबर को होनेवाली राष्ट्रीय आम हड़ताल की सफलता को लेकर ट्रेड यूनियनों का जिलास्तरीय का संयुक्त कन्वेंशन स्थानीय स्काई लार्क भवन, जेल रोड में आयोजित हुआ.

इसमें एक्टू, एटक, सीटू सहित कई ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए आरएन ठाकुर ने कहा कि केंद्र में बैठी एनडीए की सरकार पूंजीपतियों के हित में तमाम श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी तथा मालिक पक्षीय परिवर्तन कर रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष हो गये, लेकिन एक भी वादों को पूरा नहीं किया गया.

देश खाद्य महंगाई एवं आर्थिक मंदी से परेशान है. कन्वेंशन में 12 सूत्री मांगों का समर्थन किया गया. 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को शहर एवं प्रखंड अनुमंडल पर प्रचार अभियान चलाने और नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर कन्वेंशन की अध्यक्षता सुधीर कुमार केसरी, शिवकेश्वरी राय, सुरेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद, शिवेश कुमार सिंह तथा श्याम नारायण शर्मा ने की. कार्यक्रम में उमेश कुमार सुमन, निराला यादव, प्रमोद कुमार, बाल रूप शर्मा, अशोक कुमार, जानकी प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें