21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादाखिलाफी का हिसाब चुकता करेगी जनता

जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में भाकपा (माले) द्वारा आयोजित जन दावेदारी सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा व जदयू महागंठबंधन के बीच चुनाव प्रचार का जंग छिड़ा हुआ है. आरोप प्रत्यारोपों के तीर चल रहे हैं. इस प्रचार में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये पानी की […]

जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में भाकपा (माले) द्वारा आयोजित जन दावेदारी सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा व जदयू महागंठबंधन के बीच चुनाव प्रचार का जंग छिड़ा हुआ है. आरोप प्रत्यारोपों के तीर चल रहे हैं.

इस प्रचार में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाने शुरू हो गये हैं. जनता के मुद्दों को इस विधान सभा चुनाव से गायब कर देने की साजिश शुरू हो गयी है. मगर जनता इन्हें सफल नहीं होने देगी.

भाकपा माले के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यक्रमों व कन्वेंशनों में कार्यकर्ताओं एवं जन दावेदारी सभाओं में जनता की अच्छी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है. बता दें कि आरा विधान सभा क्षेत्र के जवाहर टोला, अलीपुर, संदेश विधान सभा के बीबीगंज, उदवंतनगर, जगदीशपुर के शिवपुर, दांवा, अगिआंव के चांदी, सियाडीह, तरारी के सहार व एकवारी में जन दावेदारी सभा आयोजित की गयी.

इन सभाओं को जवाहर लाल सिंह, सुदामा प्रसाद, रमेश, चंद्रदीप सिंह, राजू यादव, रघुवर पासवान, राजनाथ राम, सत्यदेव, मनोज मंजिल, कामता प्रसाद सिंह, दिलराज प्रीतम, क्यामुद्दीन आदि नेताओं ने संबोधित किया.

माले ने की जन दावेदार सभा
सहार. भाकपा माले प्रखंड क्षेत्र के सहार एवं एकवारी में जनदावेदार सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एवं संचालन लाल बहादुर शास्त्री ने किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सुदामा प्रसाद ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों में किसान एवं मजदूर वर्ग के लोगों की अनदेखी की जा रही है. इससे महंगाई एवं बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने जनदावेदारी सभा में उपस्थित जनता से गरीबी एवं बेरोजगारी दूर करने का विकल्प ढूंढ़ने का आह्वान किया. सभा को रमेश सिंह, मदन सिंह, रामदत्त राम सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें