जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में भाकपा (माले) द्वारा आयोजित जन दावेदारी सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा व जदयू महागंठबंधन के बीच चुनाव प्रचार का जंग छिड़ा हुआ है. आरोप प्रत्यारोपों के तीर चल रहे हैं.
इस प्रचार में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये जाने शुरू हो गये हैं. जनता के मुद्दों को इस विधान सभा चुनाव से गायब कर देने की साजिश शुरू हो गयी है. मगर जनता इन्हें सफल नहीं होने देगी.
भाकपा माले के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यक्रमों व कन्वेंशनों में कार्यकर्ताओं एवं जन दावेदारी सभाओं में जनता की अच्छी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया है. बता दें कि आरा विधान सभा क्षेत्र के जवाहर टोला, अलीपुर, संदेश विधान सभा के बीबीगंज, उदवंतनगर, जगदीशपुर के शिवपुर, दांवा, अगिआंव के चांदी, सियाडीह, तरारी के सहार व एकवारी में जन दावेदारी सभा आयोजित की गयी.
इन सभाओं को जवाहर लाल सिंह, सुदामा प्रसाद, रमेश, चंद्रदीप सिंह, राजू यादव, रघुवर पासवान, राजनाथ राम, सत्यदेव, मनोज मंजिल, कामता प्रसाद सिंह, दिलराज प्रीतम, क्यामुद्दीन आदि नेताओं ने संबोधित किया.