जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरा आगमन के दौरान उच्चस्तरीय विधि-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर 16 कोषांगों का गठन किया है. कोषांगों का नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता तथा नगर आयुक्त को बनाया गया है.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई के साथ-साथ लेबलिंग तथा चहारदीवारी को लेकर नगर आयुक्त के नेतृत्व में कोषांग गठित किया गया. वहीं हेलीपैड स्थल के इर्द-गिर्द के वृक्षों के कटाई को ले वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कोषांग का गठन किया गया. मंच व्यवस्था कोषांग, मंच सुरक्षा कोषांग, पेय जल कोषांग, नियंत्रण कोषांग, विद्युत कोषांग, यातायात कोषांग, अतिथि कोषांग, प्रेस कोषांग, वाहन पार्किग कोषांग, वीआइपी व्यक्तियों के लिए कोषांग, आवासन कोषांग सहित 16 कोषांगों का गठन किया गया है.
आगमन को लेकर तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता : भाजपा की बैठक मैना सुंदर धर्मशाला में जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई.
जसका संचालन महामंत्री डॉ हरेंद्र पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक शिवेश कुमार ने दिया. बैठक को संबोधित करते हुए आरा सांसद आरके सिंह ने कहा कि पटना बक्सर तक फोर लेन सड़क, कोईलवर के पुल के पास छह लेन के सड़क निर्माण, पटना – गया, नालंदा -बाढ़ के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सरकारी कार्यक्रम 18 अगस्त को रमना मैदान में है, जिसमें उनके द्वारा शिलान्यास किया जायेगा. इस शिलान्यास से शाहाबाद के अलावा अन्य जिले को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने हजारों कार्यकर्ता आयेंगे. बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक संजय टाइगर, राजीव तिवारी, चितरंजन , धीरेंद्र सिंह, सिडी शर्मा आदि थे.