वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रेल एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को राजकीय रेल थाना पुलिस, आरपीएफ पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त अभियान चला रही है.
रेल एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम को देखते हुए आरा, कोईलवर, बिहिया समेत कई हॉल्ट एवं स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलायी जा रही है. बता दें की पुलिस रेलवे ट्रैक पर भी गश्त कर रही है. स्टेशनों पर मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के समानों की भी जांच की जा रही है.