निलंबन वापसी को ले प्राचार्य से मिले छात्र
Advertisement
कुलपति से मिला शिक्षक संघ का शिष्टमंडल
निलंबन वापसी को ले प्राचार्य से मिले छात्र दरभंगा. डीएमसी के एक दर्जन से अधिक वरीय छात्रों ने शुक्रवार को प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा से मिलकर 2014 के बैच के निलंबित तीन परीक्षार्थियों को वाइवा और प्रैक्टिकल की परीक्षा से निलंबर की कार्रवाई वापस लेने की गुहार लगायी . छात्रों के प्रतिनिधियों का कहना था […]
दरभंगा. डीएमसी के एक दर्जन से अधिक वरीय छात्रों ने शुक्रवार को प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा से मिलकर 2014 के बैच के निलंबित तीन परीक्षार्थियों को वाइवा और प्रैक्टिकल की परीक्षा से निलंबर की कार्रवाई वापस लेने की गुहार लगायी
.
छात्रों के प्रतिनिधियों का कहना था कि आगे की जांच में दोषी पाये जाने के बाद कार्रवाई करें. तत्काल परीक्षा से निलंबित तीन छात्रों को आगे की परीक्षा में शामिल होने का आदेश दें ताकि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं हो.
प्राचार्य ने छात्रों के आग्रह को सिरे से खारिज कर दिया. कहा गया कि यह कार्रवाई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के निर्देश पर हुई है. इस कार्रवाई की सूचना एमसीआइ और आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना को दे दी गयी है. निलंबित छात्र परीक्षा में कैसे शामिल हो सकते हैं. सूची चार दिन पूर्व ही सूचनापट्ट पर चिपकाया जा चुका है. मालूम हो कि 2014 बैच के छात्रों की मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा 17 अगस्त से डीएमसी में होगी. इसके पूर्व ऐसे छात्रों की सैद्धांतिक परीक्षा एक सप्ताह पूर्व हुई थी. बता दें कि प्राचार्य के सरकारी आवास पर पांच अगस्त को तोड़फोड़ की गई थी. इसके पूर्व रैगिंग की सूचना पर प्राचार्य ने छात्रवास में जाकर रैगिंग का जायजा लिया. तोड़फोड़ उसी का परिणाम था.
वाटिका निर्माण समिति की बैठक 18 को
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वाटिका निर्माण समिति की बैठक 18 अगस्त को स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग में होगी. कुलपति डा. देवनारायण झा द्वारा गठित वाटिका निर्माण समिति के अध्यक्ष डा. रामचंद्र झा एवं संयोजक डा. सुधीर कुमार झा को बनाया गया है. वहीं इस समिति में आयुर्वेदिक संकायाध्यक्ष डा. धन प्रकाश शर्मा, मदन प्रसाद राय, डा. श्रवण कुमार चौधरी, भू-संपदा पदाधिकारी डा. उमेश झा सदस्य के रुप में शामिल किये गये हैं.
लनामिवि में होगी योगा की पढ़ाई
दरभंगा. लनामिवि के दर्शनशास्त्र विभाग में योगा की पढ़ाई प्रारंभ की जायेगी. इस संबंध में शुक्रवार को कुलपति डा. साकेत कु शवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, कुल सचिव डा. अजित कुमार सिंह, छात्र कल्याणाध्यक्ष डा .केपी सिंहा, डा. गितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.
ईमानदारी से हो उत्तरदायित्व का निर्वहण : वीसी
दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय पहुंचकर शुक्रवार को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईमानदारीपूर्वक अपने उत्तरदायित्व पूरा करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उत्तरदायित्व के बोध के बिना प्रगति संभव नहीं है. उन्होंने दूरस्थ के नवनियुक्त निदेशक डॉ एनएनकार गुप्ता को हरसंभव सहयोग करने की अपील की, ताकि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का द्रूतगति से विकास हो सके. इसके साथ-साथ डॉ कुशवाहा ने उपस्थित लोगों से शिकायत व सुझाव भी आमंत्रित किया.
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भी यदि किसी को कोई शिकायत है तो वे बंद लिफाफे में उन्हें दे सकते हैं. उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उनके सुझावों का अक्षरश: पालन कर नये निदेशक को सहयोग का संकल्प दुहाराया. उन्होंने हिदायत दी कि जनता के धन का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement