जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य समारोह स्थल रमना मैदान सज धज कर तैयार हो गया है, जहां शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं
सरकारी कार्यालयों और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल रमना मैदान में मंच बनाने तथा दर्शकों के बैठने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
इस अवसर पर जिला पुलिस बल, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक परेड की तैयारी की गयी है. इधर जिलाधिकारी डॉ बिरेद्र प्रसाद यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के लोगों को बधाई देते हुए जिले की चहुंमुखी विकास की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है.
वहीं जिले के लोगों से सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की अपील की है.स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमत्रित अतिथियों, महिलाओं, सांसदों, विधान सभा सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकारों, न्यायिक पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग दीर्घा बनायी गयी है.
वीर कुंवर सिंह मैदान की घेराबंदी करने, ट्राफिक की विशेष व्यवस्था किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी , आरा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं यातायात प्रभारी को ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है. वहीं, झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रीय गान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे.