Advertisement
आगजनी व तोड़फोड़
तीन साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति राशि आरा/कोईलवर : सूबे में प्रतिदिन किसी-न-किसी विद्यालय में छात्रवृत्ति, पोशाक राशि के लिए आगजनी, तोड़फोड़, सड़क जाम आम हो गयी है़ अभी गुरुवार को चांदी उच्च विद्यालय का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि चांदी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशुनपुर के छात्रों ने शनिवार को […]
तीन साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति राशि
आरा/कोईलवर : सूबे में प्रतिदिन किसी-न-किसी विद्यालय में छात्रवृत्ति, पोशाक राशि के लिए आगजनी, तोड़फोड़, सड़क जाम आम हो गयी है़ अभी गुरुवार को चांदी उच्च विद्यालय का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि चांदी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशुनपुर के छात्रों ने शनिवार को पोशाक राशि नहीं मिलने पर तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए सक्ड्डी-संदेश पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा़, जिससे सक्ड्डी-संदेश पथ के जाम होते ही वाहनों की लंबी कतारे लग गयी थी़
छात्रों का प्रधानाध्यापक के प्रति गुस्सा इस कदर था कि उन्हें हटाने की मांग करते हुए जम कर नारेबाजी की़ आक्रोशित छात्रों ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक कभी नहीं आते हैं विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं की मानें, तो उन्हें तीन सालों से पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी है़ साथ ही उनसे जबरन हस्ताक्षर करवा लिया गया है़
इधर विद्यालय में पढ़नेवाले छात्रों के अभिभावक की मानें, तो प्रधानाध्यापक के द्वारा बरती गयी अनियमितता की शिकायत 30 जुलाई को जिलाधिकारी के जनता दरबार में किया गया है, जिसके बाद उक्त प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को धमकी तक दे डाली़ छात्रों की मानें तो 2011-12 व 2014-15 में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि में केवल एक ही बांटी गयी है, जबकि अन्य का पैसा गबन कर लिया गया है. जाम करे रहे छात्रों के साथ विरोध में उनके अभिभावक भी लाठी-डंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे थ़े
इधर जाम की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच आक्रोशित लोगों से बातचीत की, जिसके बाद उनके आश्वासन पर जाम हटाया़ पुलिस ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर के प्रधानाध्यापक भक्ति सिंह के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी़
साथ ही बताया कि दो माह पूर्व राशि वितरण में कोताही को लेकर अभिभावकों द्वारा प्रधानाध्यापक के निजी वाहन पर पथराव भी किया गया था, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement