Advertisement
रिमांड के बाद नइम मिस्त्री को भेजा जेल
आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट कांड की कड़ी तलाश रही भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार को तीन दिनों के रिमांड की अवधी खत्म होने के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल करा कर कुख्यात चांद मियां के भाई व नइम मिस्त्री को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नइम […]
आरा : सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट कांड की कड़ी तलाश रही भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार को तीन दिनों के रिमांड की अवधी खत्म होने के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल करा कर कुख्यात चांद मियां के भाई व नइम मिस्त्री को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नइम मिस्त्री ने जो जानकारियां दी है वो पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित होगी. नइम मिस्त्री ने कई ऐसे चौकानेवाले राज भी बंद कमरे में पुलिस कप्तान के समक्ष खोले है, जिसके निशानदेही पर भोजपुर पुलिस गुपचुप तरीके से एक बार फिर यूपी में छापेमारी कर रही है.
विभाग के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. नइम मिस्त्री से पहले ही मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी. ऐसी चर्चा है कि नइम मिस्त्री लंबू शर्मा के साथ लगातार संपर्क में था और चांद मियां के कहने पर ही नइम मिस्त्री ने उसे पैसे उपलब्ध कराये थे.
बता दें कि बीते तीन दिनों से कोर्ट के आदेश के बाद नइम मिस्त्री को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. शुक्रवार को अवधी समाप्त होने के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल करा कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement