Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को जलाया
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव में फिर दहेज के लिए एक विवाहिता को जला कर मार डाला गया. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगौतीपुर निवासी मृतका के भाई प्रमोद सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी में पति समेत ससुरालवालों पर आरोप लगाया गया है कि […]
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव में फिर दहेज के लिए एक विवाहिता को जला कर मार डाला गया. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगौतीपुर निवासी मृतका के भाई प्रमोद सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
दर्ज प्राथमिकी में पति समेत ससुरालवालों पर आरोप लगाया गया है कि 50 हजार रुपये व सोने की चेन के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था. शनिवार की दोपहर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्र वार की देर रात्रि संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी संजीत कुमार की 20 वर्षीया पत्नी दुर्गावती देवी को बुरी तरह जली अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस दौरान रात्रि में पटना में ही उसने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि महज एक साल पूर्व उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी जयराम सिंह की पुत्री की शादी बचरी निवासी संजीव कुमार के साथ हुई थी. मृतका के भाई का आरोप है कि अक्सर सोने की चेन व 50 हजार रुपये नकद के लिए ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे. उनका आरोप है कि दुर्गावती को जला कर मार डाला गया.भाई प्रमोद सिंह के बयान पर पति समेत चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement