Advertisement
करेंट से छात्र की मौत
टावर के घेराबंदी वाले तार में फंस गया था दुपट्टा बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर बुधवार की शाम में नौवीं कक्षा की एक छात्र की मौत करेंट लगने से हो गयी़ मृतक छात्र का नाम ज्योति कुमारी (16 वर्ष) बताया जाता है, जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के हीं तेघरा गांव निवासी […]
टावर के घेराबंदी वाले तार में फंस गया था दुपट्टा
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर बुधवार की शाम में नौवीं कक्षा की एक छात्र की मौत करेंट लगने से हो गयी़ मृतक छात्र का नाम ज्योति कुमारी (16 वर्ष) बताया जाता है, जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के हीं तेघरा गांव निवासी प्रयाग तुरहा की पुत्री थी़ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहिया चौरास्ता पर आरा-बक्सर हाइवे को जाम कर दिया, जिससे चौरास्ता की चारों सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़
जानकारी के अनुसार उक्त छात्र बिहिया चौरास्ता पर स्थित एक निजी कंपनी के टावर के समीप से गुजर रही थी़ इसी दौरान टावर के चारों तरफ लगाये गये कंटीले तारवाले घेरे में उसका दुपट्टा फंस गया़ लड़की ने अपने दुपट्टे को निकालने के लिए जैसे ही तार को पकड़ा, उसी दौरान वह तार में प्रवाहित हो रहे विद्युत करेंट की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने बिहिया चौरास्ता की चारों सड़कों को जाम कर दिया, जिससे हाइवे समेत अन्य मार्गो पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया़ घटना की सूचना पाते ही बिहिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया, किंतु ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम पर अड़े रह़े
बाद में बीडीओ कमलेश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये तथा मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत एक हजार पांच सौ रुपये देने के बाद सड़क जाम हटा़ लगभग दो घंटों तक हाइवे जाम रहने से अफरा-तफरी मची रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement