संवाददाता, आरा
एनएसयूआइ से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने महाराजा कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार को बनाये जाने के विरोध में विवि में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद छात्रों ने विवि में कामकाज भी बाधित किया. एनएसयूआइ से जुड़े नेताओं का आरोप था कि एक तरफ विवि के द्वारा डॉ अशोक कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है, दूसरी तरफ विवि द्वारा डॉ कुमार के कॉलेज से तीन माह गायब रहने पर स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. गायब रहने के आलोक में पूर्व प्राचार्य द्वारा डॉ कुमार का तीन माह का वेतन भी रोका गया था. संगठन द्वारा भी इस संबंध में विवि प्रशासन को पत्र सौंपा गया. इसके बाद विवि प्रशासन ने स्पष्टीकरण भी पूछा. बावजूद इसके पूरे मामले की जांच करने की बजाये विवि द्वारा इन्हें प्रभारी प्राचार्य बना कर कानून का मजाक बनाया गया है. संगठन इस पूरे मामले को लेकर आगे भी आंदोलन जारी रखेगा. इस मामले के जितने भी साक्ष्य हैं, उसे लेकर न्यायपालिका में न्याय के लिए गुहार लगायी जायेगी. विवि के शेर शाह प्रशासनिक भवन के विभागों में छात्रों द्वारा काम काज बाधित किये जाने के बाद दोपहर तक विभागों में ताला लटका दिखा. एनएसयूआइ के प्रदर्शन समाप्त होने के बाद कई अधिकारियों के कार्यालय खुले. इसके बाद कार्यो का निष्पादन हुआ. प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, संचालन रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन हसीम अख्तर ने किया. इस मौके पर शिवानंद पांडेय, कामेश्वर कुमार, नवीन शंकर पाठक, कन्हैया, मुकुल सिंह, पिंकु बाबा, रवि सिंह, राज सिन्हा, राणा सिंह, कुणाल पांडेय, मनु कुमार, अफसर खां, अमित सिंह, स्वराज, राहुल कुमार, दीपेश, प्रशांत नारायण, ओम प्रकाश , मंटू सिंह, राजू यादव सहित कई छात्र शामिल थे.