Vande Mataram: लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर बहस के दौरान, कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, सच तो यह है कि मोदी अब पहले जैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे. यह है कि यह दिखने लगा है. उनका आत्मविश्वास कमजोर हो रहे हैं. उनकी नीतियां देश को कमजोर कर रही हैं, और सत्ता में मेरे साथी चुप हैं, क्योंकि अंदर ही अंदर उन्हें भी इस बात पर शर्म आ रही है. आज देश के लोग दुखी हैं, परेशान हैं, और समस्याओं से घिरे हुए हैं, और आप उन्हें हल नहीं कर रहे हैं.
BJP चुनाव के लिए है, हम देश के लिए हैं : प्रियंका गांधी
कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी और सरकार पर हमला करते हुए कहा, “आप (BJP) चुनाव के लिए हैं, हम देश के लिए हैं. हम चाहे कितने भी चुनाव हार जाएं, हम यहीं बैठकर आपसे और आपकी आइडियोलॉजी से लड़ते रहेंगे. हम अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे. आप हमें रोक नहीं सकते.
प्रियंका गांधी ने बताया, सरकार वंदे मातरम पर चर्चा क्यों करना चाहती है
लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर बहस के दौरान, कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, आज सदन में वंदे मातरम पर बहस के दो कारण हैं. एक, पश्चिम बंगाल में चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री अपनी भूमिका बनाना चाहते हैं और दूसरा, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, देश के लिए कुर्बानी दी- यह सरकार उन पर नए आरोप लगाने का मौका चाहती है. ऐसा करके सरकार देश का ध्यान जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों से भटकाना चाहती है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा- वे सिर्फ जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं. इसलिए आज हम वंदे मातरम पर चर्चा कर रहे हैं.
वंदे मातरम देश के कण-कण में जिंदा है : प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा- वंदे मातरम देश के कण-कण में जिंदा है. इस पर कोई बहस नहीं हो सकती. आज प्रधानमंत्री ने यह चर्चा शुरू की. उन्होंने भाषण दिया और यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वे भाषण तो अच्छे देते हैं, लेकिन जब फैक्ट्स की बात आती है तो वे कमजोर पड़ जाते हैं. इसमें भी एक कला है कि फैक्ट्स को जनता के सामने कैसे पेश किया जाए. मैं नई हूं, मैं लोगों की नुमाइंदगी हूं, एक्टर नहीं.
ये भी पढ़ें: Vande Mataram : नेहरू का नाम बार–बार…पीएम मोदी की बात सुनकर भड़के कांग्रेस सांसद गोगोई
Vande Mataram : कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् पर समझौता किया, बोले पीएम मोदी

