20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Mataram : कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् पर समझौता किया, बोले पीएम मोदी

Vande Mataram : प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरा होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया और 1975 में लगाए गए आपातकाल का जिक्र किया.

Vande Mataram : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरा होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि वंदे मातरम् का स्मरण करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. हम ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम के 100 साल हुए थे तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था. राष्ट्रीय गीत की रचना के 150 साल पूरे हुए, यह पुराने गौरव को पुन:स्थापित करने का समय है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे मातरम स्वतंत्रता आंदोलन का स्वर बन गया था. हर भारतीय का संकल्प बन गया था.

‘वंदे मातरम्’ के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश ब्रिटिश शासन में था : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब ‘वंदे मातरम्’ के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश ब्रिटिश शासन में था. इसके 100 वर्ष होने पर भारत आपातकाल की गिरफ्त में था और कई देशभक्त जेलों में बंद थे. जिस गीत ने आजादी की लड़ाई को प्रेरणा दी, उसी समय देश एक काले दौर से गुजर रहा था. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होना हमारे गर्व और इतिहास को दोबारा याद करने का एक बड़ा अवसर है. यह गीत 1947 में आजादी दिलाने में लोगों के मन में देशभक्ति जगाने वाली सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है.

अंग्रेजों को वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाने के लिए होना पड़ा मजबूर

पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल को बांटा था, लेकिन वंदे मातरम् चट्टान की तरह खड़ा रहा और एकता की प्रेरणा दी. अंग्रेजों को वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने इसके प्रकाशन और प्रचार को रोकने के लिए कानून बनाए. वंदे मातरम् के साथ पिछली सदी में अन्याय क्यों हुआ, विश्वासघात क्यों हुआ?

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् पर समझौता कर लिया और इसके टुकड़े कर दिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel