21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक टिकट के लिए भरना पड़ रहा है फॉर्म

यात्रियों को हो रही परेशानी आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीआरएस भवन में स्थित टिकट काउंटर पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है. मासिक पास बनवाने के लिए अपने मन से रेलवे के बिना नियम के एक फॉर्म भरवा रहा है, जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश है. दैनिक यात्रियों […]

यात्रियों को हो रही परेशानी
आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीआरएस भवन में स्थित टिकट काउंटर पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है. मासिक पास बनवाने के लिए अपने मन से रेलवे के बिना नियम के एक फॉर्म भरवा रहा है, जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश है. दैनिक यात्रियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारी नियम को ताक पर रख कर चुपके -चुपके रेलवे को चूना लगा कर अपना पॉकेट भर रहे हैं. यह पूरी तरह से काली कमाई कर यात्रियों का दोहन कर रहे हैं.
यात्रियों द्वारा पूछने पर काउंटर पर बैठे कर्मचारी कहते हैं कि यात्रियों को सुविधा के लिए फॉर्म भरवाया जा रहा है, जो कि नियम के विरुद्ध है. आरा छोड़ पटना, बक्सर, मुगलसराय या किसी भी स्टेशन पर एमएसटी बनवाने के लिए फॉर्म नहीं भरवाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें