Advertisement
प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो रहे जनप्रतिनिधि : लाल दास
आरा : राजद, जदयू, कांग्रेस एवं एनसीपी गंठबंधन के विधान परिषद प्रत्याशी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के पक्ष में महागंठबंधन के नेताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय ने पीरो तथा तरारी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा महागंठबंधन के नेताओं […]
आरा : राजद, जदयू, कांग्रेस एवं एनसीपी गंठबंधन के विधान परिषद प्रत्याशी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के पक्ष में महागंठबंधन के नेताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय ने पीरो तथा तरारी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा महागंठबंधन के नेताओं के साथ किया. उन्होंने कहा कि राधा चरण साह कोजनप्रतिनिधियों का अपार समर्थन मिल रहा है.
त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि राधा चरण साह के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. इस मौके पर हाकिम प्रसाद, मालीक यादव, भास्कर यादव, कासीनाथ यादव आदि थे. वहीं महागंठबंधन के संयुक्त अभियान समिति के नेताओं ने सदर प्रखंड तथा उदवंतनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. नेताओं ने कहा कि इस चुनाव के बाद भाजपा, लोजपा गंठबंधन समाप्त हो जायेगा.
इस मौके पर लेताफत हुसैन, त्रिवेणी सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, अशोक शर्मा, बबन यादव, राम बाबू पासवान, नंद जी यादव, उमाशंकर सिंह, महेश यादव, ललन यादव, नंद किशोर सिंह, अरविंद सत्यार्थी, पुष्पा कुशवाहा आदि थे. वहीं राधा चरण साह के पक्ष में राजद प्रदेश नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष राम बाबू पासवान के नेतृत्व में कारीसाथ एवं छोटकी सासाराम में जनप्रतिनिधियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव महेश सिंह यादव, ज्ञान चंद पंडित, विनोद चंद्रवंशी आदि थे.
धोखेबाजों को सबक सिखायेंगे पंचायत प्रतिनिधि : श्रीभगवान
पीरो : विधान परिषद की त्रिस्तरीय निकाय क्षेत्र के चुनाव को लेकर जनता दल यू व राजद गंठबंधन के प्रत्याशी राधाचरण साह के समर्थन में पंचायत प्रतिनिधियों की बम्भवार और जितौरा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राजद के वरीय नेता एवं पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि धोखेबाज लोगों को भोजपुर व बक्सर के पंचायत प्रतिनिधि अच्छी तरह पहचान चुके हैं और ऐसे लोगों को सबक सिखाने को तैयार हैं
श्री कुशवाहा ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में खुद को जदयू का वफादार सिपाही बतानेवाले पांडेय बंधुओं ने पार्टी प्रत्याशी मीना सिंह को धोखा देने का काम किया था़ इन दोनों भाइयों ने उस चुनाव में चुपके-चुपके भाजपा के पक्ष में काम किया, जिसके कारण मीना सिंह को पराजय ङोलनी पड़ी़ ऐसे लोग कभी जनता के हितैषी नहीं हो सकते हैं, इस बात को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आम जनता भी पूरी तरह समझ चुकी है़
इसलिए विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में इस बार धोखेबाजों की दाल नहीं गलनेवाली है़ पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद-जदयू गठबंधन के प्रत्याशी राधाचरण साह के पक्ष में सभी जाति वर्ग के प्रतिनिधि गोलबंद हो चुके हैं. श्री साह की जीत सुनिश्चित देख कर विपक्षी खेमे में बौखलाहट है़
इस सभा में जदयू के वरीय नेता नंदकिशोर सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, जदयू तकनीकी सेल के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, अशोक कुशवाहा, अरुण प्रताप सिंह, काशीनाथ सिंह सहित राजद व जदयू के कई नेता मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement