Advertisement
जुलाई के प्रथम सप्ताह में इंटर व स्नातक खंड प्रथम में नामांकन के लिए शुरू होगी प्रक्रिया
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय अंतर्गत एचडी जैन कॉलेज एक ऐसा अंगीभूत कॉलेज है जहां हर छात्रों की चाह रहती है कि मेरा नामांकन इस कॉलेज में है. शाहाबाद अंतर्गत 17 अंगीभूत कॉलेजों में एचडी जैन कॉलेज नामी गिरामी के साथ -साथ पुराना कॉलेज है. यहां भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर के अलावे […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय अंतर्गत एचडी जैन कॉलेज एक ऐसा अंगीभूत कॉलेज है जहां हर छात्रों की चाह रहती है कि मेरा नामांकन इस कॉलेज में है. शाहाबाद अंतर्गत 17 अंगीभूत कॉलेजों में एचडी जैन कॉलेज नामी गिरामी के साथ -साथ पुराना कॉलेज है. यहां भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर के अलावे बिहार के अन्य जिलों के भी छात्र दाखिले के लिए कोशिश करते हैं. जैन कॉलेज का इतिहास गौरवशाली रहा है.
यहां कि पूर्ववर्ती छात्र देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं. इस कॉलेज की पढ़ाई से भी छात्र संतुष्ट रहते हैं.
इसके अलावे इस कॉलेज में अच्छा खेल का मैदान, जिम सहित कई ऐसे संसाधन हैं, जिसका छात्र पढ़ाई के साथ मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं. वहीं- वहीं समय- समय पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है, जिससे छात्रों का सर्वागीण विकास हो सके. जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएस साहा ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में इंटर व स्नातक खंड प्रथम में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
नामांकन के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. मेधा सूची के आधार पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement