10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक से जुड़े बिना यूजीसी और रूसा से कॉलेजों को नहीं मिलेगा अनुदान

नैक से जुड़ने को लेकर तैयारी करें कॉलेज : प्रतिकुलपति आरा : यूजीसी से अनुदान के लिए नैक से जुड़ना कॉलेजों को जरूरी है. बगैर नैक से जुड़े आनेवाले समय में यूजीसी और रूसा से कॉलेजों को अनुदान प्राप्त नहीं होगा. इसलिए हर हाल में कॉलेजों को नैक से जुड़ना जरूरी है. बता दे कि […]

नैक से जुड़ने को लेकर तैयारी करें कॉलेज : प्रतिकुलपति
आरा : यूजीसी से अनुदान के लिए नैक से जुड़ना कॉलेजों को जरूरी है. बगैर नैक से जुड़े आनेवाले समय में यूजीसी और रूसा से कॉलेजों को अनुदान प्राप्त नहीं होगा. इसलिए हर हाल में कॉलेजों को नैक से जुड़ना जरूरी है.
बता दे कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 17 अंगीभूत महाविद्यालय है लेकिन कोई भी कॉलेज नैक से नहीं जुड़ा है. विश्वविद्यालय अंतर्गत जितने भी अंगीभूत कॉलेज हैं.
वर्षो से नैक से मान्यता के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन अबतक कोई भी कॉलेज नैक से नहीं जुड़ पाये हैं. नैक से जुड़ने के लिए कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है, क्योंकि जब नैक की टीम मान्यता देने के लिए कॉलेज का निरीक्षण करती है, तो हर पहलू का निरीक्षण करती है. ऐसे में कॉलेजों को चाहिए कि पहले सारी तैयारी पूरी कर ले, जिससे नैक से मान्यता मिलने में कोई परेशानी न हो.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने नैक से जुड़ने को लेकर कॉलेजों को सारी तैयारियां पूरी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि नैक से जुड़ने को लेकर तैयारी शुरू कर दे, क्योंकि नैक से जुड़ना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्राचार्य कॉलेज के विकास को लेकर मास्टर प्लान भेज दें. उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान कॉलेज की प्राथमिकता के अनुसार हो.
ताकि मास्टर प्लान के आधार पर नैक से मान्यता मिल सके. विश्वविद्यालय प्रशासन नैक से मान्यता दिलाने को ले कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि रूसा के तहत मिलनेवाला अनुदान पर कोई ग्रहण न लगे. इसको लेकर सभी महाविद्यालय मास्टर प्लान तैयार कर विश्वविद्यालय जल्द-से-जल्द भेजे ताकि विश्वविद्यालय अपने स्तर से उस प्लान को दुरुस्त कर यूजीसी और रूसा को भेज सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें