घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ व एएसपी
घटना के बाद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
आरा. नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ले में दुर्गापूजा में पंडाल बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह, एएसपी विकास कुमार, नगर कोतवाल बीके चौहान पुलिस दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी. एएसपी विकास कुमार ने बताया कि काजी टोला में दुर्गा पूजा के लिए प्रतिमा रखे जाने को ले एक पक्ष के लोगों द्वारा पंडाल बनाने का काम किया जा रहा था, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए वहां पर पंडाल बनाने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. एक पक्ष के लोगों का आरोप था कि पंडाल का निर्माण होने से इमाम बाड़ा में जाने का रास्ता बंद हो जाता था, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि कई बार पंडाल बना कर पूजा -अर्चना की जाती थी. इसी कड़ी में इस वर्ष भी पूजा की तैयारी को लेकर पंडाल बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा था. सूचना मिलते ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. वहीं विवादित स्थल पर पंडाल न बनाने का भी आदेश दिया गया. वहीं शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करा कर मामले का सुलझा दिया गया. ऐतियात के तौर पर शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.