10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत के लिए हंगामा

ग्रामीणों ने आठ घंटों तक आरा-बक्सर हाइवे को किया जाम राहत वितरण की सूची में भेदभाव का लगाया आरोप पांच किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतार संवाददाता, बिहिया बिहिया प्रखंड में बाढ़ राहत सामग्री वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया. फिनगी पंचायत के खरौनी और बिलौना गांव के […]

ग्रामीणों ने आठ घंटों तक आरा-बक्सर हाइवे को किया जाम

राहत वितरण की सूची में भेदभाव का लगाया आरोप

पांच किलोमीटर तक लगी रही वाहनों की कतार

संवाददाता, बिहिया

बिहिया प्रखंड में बाढ़ राहत सामग्री वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया. फिनगी पंचायत के खरौनी और बिलौना गांव के ग्रामीणों ने आरा-बक्सर हाइवे को मंगलवार की सुबह में ही जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं़ ग्रामीणों द्वारा खरौनी गांव के शिवमंदिर के समीप गाड़ियों को आड़ा -तिरछा खड़ा कर और पेड़ की टहनियों को रख कर सड़क को जाम कर दिया गया ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में बनायी गयी राहत वितरण की सूची में भेदभाव किया गया है. इससे सैकड़ों लोग राहत पाने से वंचित हो गये हैं़ ग्रामीणों ने बताया कि राहत बांटे जाने के लिए 360 लोगों की जो सूची बनायी गयी थी.

राहत सामग्री से वंचित

सूची को साजिश के तहत हटा दिया गया, जिससे वे राहत से वंचित हो गये हैं़ ग्रामीण मुखिया पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की़ मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहिया के अंचलाधिकारी बासुकीनाथ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सौरभ कुमार दल -बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया, लेकिन गुस्साये ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए़ बाद में एसडीएम सत्येंद्र कुमार और एसडीपीओ राजेश कुमार ने जामस्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को राहत सूची की जांच कर शीघ्र ही राहत बंटवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया़ सुबह 7 बजे से 3 बजे तक हाइवे के जाम रहने से यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानीं पड़ी़ं 8 घंटों तक लगे रहे जाम के समाप्त होने पर यात्रियों और प्रशासन ने राहत की सांस ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें