Advertisement
अश्लील गाना बजाने से रोका, तो सिर फोड़ा
कोईलवऱ : चांदी थाना क्षेत्र के कोशिहान में अश्लील गाना बजाने से रोको, तो असामाजिक तत्वों ने सिर फोड़ डाला, जब थाना पहुंचा, तो प्रभारी ने प्राथमिकी भी दर्ज करने से मना कर दिया़ मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने चांदी थाना क्षेत्र के कोशिहान में लगभग आधा दर्जन असामाजिक तत्व गांव के कुआं पर […]
कोईलवऱ : चांदी थाना क्षेत्र के कोशिहान में अश्लील गाना बजाने से रोको, तो असामाजिक तत्वों ने सिर फोड़ डाला, जब थाना पहुंचा, तो प्रभारी ने प्राथमिकी भी दर्ज करने से मना कर दिया़ मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने चांदी थाना क्षेत्र के कोशिहान में लगभग आधा दर्जन असामाजिक तत्व गांव के कुआं पर बैठे अश्लील गाना के साथ-साथ फिल्म देख रहे थे,
जिससे पास से गुजर रहे निर्माण कामगार यूनियन के जिला महासचिव नागेंद्र राम ने कहा कि इस यहां से गांव के परिवारिक लोग आते-जाते हैं ऐसे गाना नहीं बजाय़े इस बात से गुस्साये असामाजिक तत्वों ने उनकी जम कर लाठी डंडे से पिटाई कर डाली साथ ही बचाव करने आये उमेश कुमार को भी पिटाई की़
इसकी लिखित सूचना चांदी थाना को दी गयी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, जिससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है़ इधर चांदी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सनहा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement