Advertisement
कई पेड़ गिरे, अंधेरे में डूबा शहर
आरा : शुक्रवार को किसानों को प्राकृतिक की मार ङोलनी पड़ी. पहले से ही धान खरीद न होने से किसान परेशान थे, ऊपर से तेज आंधी पानी और ओला वृष्टि से हजारों एकड़ में रबी फसल नष्ट हो गयी. वहीं आम पर भी ओला गिरने से मोजर पूरी तरह बरबाद हो गये हैं. ऐसे में […]
आरा : शुक्रवार को किसानों को प्राकृतिक की मार ङोलनी पड़ी. पहले से ही धान खरीद न होने से किसान परेशान थे, ऊपर से तेज आंधी पानी और ओला वृष्टि से हजारों एकड़ में रबी फसल नष्ट हो गयी. वहीं आम पर भी ओला गिरने से मोजर पूरी तरह बरबाद हो गये हैं. ऐसे में अब किसानों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अब वे क्या करें. रबी फसल अच्छी होने के कारण किसानों को उससे आस जगी थी, लेकिन वो भी आंधी व पानी तथा ओला वृष्टि में तबाह हो गयी.
जगह-जगह उखड़े पेड़, बिजली हुई बाधित : तेज आंधी पानी से शाहपुर क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गये. वहीं बिजली की तार टूट कर गिरने से कई ग्रामीण इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित है. दियारा क्षेत्र में लगाये गयेझोपड़ियां भी आंधी की चपेट में आकर पूरी तरह बरबाद हो गये. ओला वृष्टि होने से आम के फसलों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.
आम के मोजर पूरी तरह बरबाद हो गये हैं.
कीचड़ से पैदल चलना हुआ कठिन : बारिश के बाद बिहिया नगर क्षेत्र में लगभग सभी प्रमुख रास्तों पर कीचड़ हो जाने के कारण लोगों का पैदल चलने में मुश्किलें हो रहीं है़. नगर के सब्जी मंडी रोड, मेन रोड, कटेया रोड, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड में लगे कीचड़ और कूड़ की सड़ांध के कारण आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement