मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर देखा गया कदाचार का बोलबाला
आरा : जिला प्रशासन का मैट्रिक परीक्षा में नकल रोकने का दावा का मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन ही हवा निकल गया. पूरे जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार का बोलबाला परीक्षा के प्रथम दिन देखने को मिला. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जम कर नकल किया.
यही कारण है कि मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों से करीब 27 परीक्षार्थियों को कदाचार करने के आरोप में पकड़ परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वहीं अभिभावक भी इस दौरान नकल कराते करीब 17 पकड़े गये, जिसमें आरा शहर के 25 परीक्षा केंद्र से 12 परीक्षार्थी, पीरो से तीन परीक्षार्थी तथा जगदीशपुर अनुमंडल से 12 परीक्षार्थी शामिल है. वहीं नकल कराते पकड़े गये अभिभावकों में आरा से छह, जगदीशपुर से नौ तथा पीरो से दो अभिभावक शामिल है.
इधर जिला प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था. बावजूद इसके सभी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावक अपने-अपने बच्चों को नकल कराने का भरपुर प्रयास करते देखे गये. वहीं दूसरी ओर अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर पूरे दिन परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे. वहीं कई परीक्षा केंद्रों से नकल करते कई परीक्षार्थी को निष्कासित भी किया. वहीं एसडीओ के निर्देश पर उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों का दौरा करते दिखे.
परीक्षा के दौरान धारा 144 का भी निकली हवा : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही प्रशासन के कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के दवा का जहां हवा निकल गया. वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर प्रशासन द्वारा लागू किये गये धारा 144 का भी इस दौरान धज्जियां उड़ गयी. यही कारण था कि सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावक व नकल करानेवालों की भारी भीड़ परीक्षा के दौरान लगी रही. बावजूद इसके परीक्षा केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मूकदर्शक बने रहे और उनकी मौजूदगी में ही धारा 144 का उल्लंघन होता रहा. अब देखना है कि प्रशासन परीक्षा के दूसरे दिन इन तमाम खामियों को दूर करने को लेकर कौन सा कदम उठाती है.
दो विकलांग और एक नेत्रहीन परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा में दो विकलांग और एक नेत्रहीन परीक्षार्थी ने जैन स्कूल के परीक्षा हॉल में परीक्षा दी. इसके लिए विकलांग विकास कुमार पांडेय, सनोज कुमार सिंह तथा नेत्रहीन दीपक कुमार सिंह को परीक्षा देने के लिए अलग व्यवस्था की गयी थी, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं परीक्षार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दिया.
इन परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किये गये छात्र : मैट्रिक परीक्षा के दौरान नवादा थाना क्षेत्र के सहजानंद ब्रrार्षी कॉलेज से नकल करने के आरोप में 11 छात्रों को पकड़ा गया, जबकि जगदीशपुर के केके मंडल कॉलेज परीक्षा केंद्र सें 12 छात्राएं को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. वहीं पीरो से तीन छात्र को परीक्षा से निष्कासित किया गया.