आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर बभनिआंव गांव के समीप सोमवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने एक 12 वर्षीय बच्चे को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाग रहा बाइक सवार भी गिरकर जख्मी हो गया और पुलिस ने उसके बाइक को मौके से बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान धीरज कुमार के रूप में की गयी. जो बभनिआंव गांव निवासी धर्मेंद्र कहार का पुत्र था.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत बच्चा धीरज लड़कों के साथ खेल रहा था. तभी अनियंत्रित बाइक सवार ने उसमें ठोकर मार दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजन के रोने चिखने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. बताया जाता है कि धीरज दो भाइयों में बड़ा था.
छोटा भाई नीरज है तथा उसकी एक बहन निरमा है. बेटे की मौत के बाद मां गुड़िया देवी तथा पिता धर्मेंद्र कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. आस-पास के लोग पहुंचकर उन लोगों को समझा रहे थे. इधर घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
