आरा : स्वतंत्रता संग्राम के अजेय सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को कृतज्ञ जिले ने उनकी जयंती पर याद किया. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, कार्यक्रम स्थलों पर नेताजी के संकल्प ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारों से वातावरण गूंज उठा
Advertisement
महापुरुषों का समारोह मनाने से समाज को मिलती है सही दिशा
आरा : स्वतंत्रता संग्राम के अजेय सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को कृतज्ञ जिले ने उनकी जयंती पर याद किया. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, कार्यक्रम स्थलों पर नेताजी के संकल्प ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारों से वातावरण गूंज उठा आजादी […]
आजादी के संघर्ष के युग पुरुष नेताजी ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों को देश से भगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंग्रेजों के उन्होंने छक्के छुड़ा दिये थे. अंग्रेजी हुकूमत नेताजी के नाम से थर-थर कांप रही थी. उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा देश का राष्ट्रीय नारा बन गया. कई संगठनों ने जयंती समारोह का आयोजन किया.
नेताजी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी नायक थे.: डीएम : नेताजी जैसे महापुरुषों के समारोह मनाने से समाज व देश को सही दिशा मिलती है. नेताजी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी नायक थे. उक्त बातें नागरी प्रचारिणी के पास नेताजी मोड़ पर आयोजित राजकीय व नवोदय संघ द्वारा आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कहीं.
उन्होंने कहा कि नेताजी स्वतंत्रता संग्राम के चमकते सितारे थे. विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने पार्षद मद से नेताजी के स्मारक स्थल को आधुनिक तरीके से विकसित करने की घोषणा की. इस अवसर पर अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल,अनुमंडलाधिकारी अरुण प्रकाश ,प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा, डॉ सतीश कुमार सिन्हा,डी राजन ,मृत्युंजय कुमार, प्रधान रामचंद्र प्रसाद, डॉ गांधीजी राय, चंद्रभानु गुप्त, राणा सिंह, भाई ब्रह्मेश्वर, प्रो सच्चिदानंद श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, नवीन प्रकाश, अजीत बहादुर सिंह, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, सरदार गुरुचरण सिंह, रणजीत बहादुर माथुर, आरके पांडेय आदि उपस्थित थे. एचडी जैन कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी.
अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने की. मौके पर डॉ अशोक कुमार, डॉ तबस्सुम बानो, अंजली गुप्ता, डॉ प्रज्ञा सिन्हा, डॉ निहारिका सिंह, डॉ कुंदन कुमार, डॉ अरुंधति मलिक, डॉ मालविका तिवारी सहित कई उपस्थित थे. वहीं, एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर गांव-गरीब चेतना मंच द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
अध्यक्षता डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उपस्थित लोगों में सिविल सर्जन डॉ ललितेश्वर झा, अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, अजय सिन्हा, सुशील कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, रणधीर कुमार, बलिराम सिंह, कन्हैया सिंह, निर्मल सिंह सक्रवार, योगेंद्र प्रसाद आदि थे. भारत विकास परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो दिनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी.
उपस्थित लोगों में सदानंद मिश्र, प्रो जी राय, महेश्वर पांडेय, बलिंद्र प्रसाद, धानु रंजन, प्रो रेणु मिश्र, ममता मिश्र, प्रो किरण कुमारी आदि थे. सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने जयंती समारोह का आयोजन किया. उपस्थित लोगों में त्रिलोकीनाथ सिंह, राघव प्रसाद सिंह, राम नारायण पांडेय, निर्मल कुमार, डॉ उदय प्रताप सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, कोमल उपाध्याय, रामदेव सिंह, रामप्रवेश सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement