ब्रह्मपुर : प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक रहे शराब पर नकेल कसने को लेकर मंगलवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी नैनीजोर पहुंची थीं. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर अवैध तरीके से बिक रहे शराब पर रोक लगाने में प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं.
इस मौके पर नैनीजोर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने शराबियों के साख सख्ती बरतने व अवैध शराब के धंधे में जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही. बता दें कि प्रखंड के नैनीजोर पंचायत में शराब की बिक्री किये जाने को लेकर लोगों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी से शिकायत की थी. लोगों की शिकायत है कि नैनीजोर में शराब की बिक्री उत्तर प्रदेश से लाकर हो रही है.
जिसे गंभीरता से लेते हुए दिलमणि देवी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर होने के कारण यहां शराब तस्कर आसानी से शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिस पर रोक लगाने को लेकर थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश जारी की. उन्होंने कहा कि यदि शराब पीते हुए कोई पकड़ा जाये तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाये. शराब तस्करों पर कार्रवाई करने में सहयोग करने के लिये उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस की मदद करने की बात कही.
